Delhi Capitals New Bowling Coach: आईपीएल 2025 के लिए मेगा ऑक्शन किया जाना है। हाल ही में सभी 10 टीमों ने अपने रिटेन किए गए प्लेयर के नाम का ऐलान किया है। इसी बीच दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने अभी से ही अपनी तैयारियों को मजबूत करना शुरू कर दिया है। दिल्ली कैपिटल्स ने भारत को वर्ल्ड कप जिता चुके एक प्लेयर को टीम का नया गेंदबाजी कोच बनाया है। इस खिलाड़ियों ने अपने करियर में काफी कमाल की गेंदबाजी भी की थी। यह प्लेयर कोई और नहीं बल्कि मुनाफ पटेल हैं।
#ipl2025megaauction #ipl2025 #delhicapitals #munafpatel #delhinewcoach #sportsnews
~PR.300~ED.106~HT.334~